चंडीगढ़। देश की राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुडग़ांव में बुधवार की रात अज्ञात कार सवार युवकों ने एक गैंगस्टर को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। घटना गैंगवार का परिणाम है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में घटना पुरानी रंजिश का परिणाम मानी जा रही है।जानकारी के अनुसार गैंगस्टर महेश उर्फ अटैक सामान्य की भांति बुधवार की रात गुडग़ांव के झाड़सा चौक स्थित अपने कार्यालय से घर की तरफ निकला। महेश अटैक अपनी स्कार्पियो गाड़ी में सवार था। इसी दौरान एसयूवी कार में सवार तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने महेश अटैक की गाड़ी को चौतरफा घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर डाली। बताया जा रहा है कि हमले में महेश अटैक को छह गोलियां लगी हैं। मौंके पर जमा हुए लोग उन्हें अस्पताल भी लेकर गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महेश अटैक ने हमलावरों का मुकाबला करने का भी प्रयास किया लेकिन उसे संभलने का मौका ही नहीं मिला। जब तक वह खुद को संभाल पाता तब तक कई रांउड फायरिंग हो चुकी थी। घटनास्थल पर मौजूद डीएसपी दीपक सहारण के अनुसार यह गैंगवार का नतीजा है। गैंगस्टर की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की जा रही है। झाड़सा चौक के निकट अंधाधुंध फायरिंग के घटना से पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया है। पुलिस आयुक्त कार्यालय में भी इन गोलियों की आवाज सुनाई दी तो पुलिस हरकत में आ गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गोलियों की आवाज सुनने के बाद ही वायरलैस पर सूचना करवाई तो घटनास्थल के बारे में पता चला।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal