रांची/सरायकेलाराज्य भर में दो दिनों से हो रही बारिश से सरायकेला जिले में स्थित चांडिल डैम में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। इसके मद्देनजर किसी अनहोनी को ध्यान में रखते हुए ईचागढ़ विधायक ने गुरूवार को डैम के दोनों गेट खुलने का निर्देश दिया है।निर्देशों के बाद गेट नंबर छह और सात को तत्काल खोल दिया गया है। डैम का जलस्तर बढ़ने से इसके आसपास के छह गांव इससे प्रभावित हो रहे थे।
लापरवाह 53 अधिकारियों को थमाया नोटिस
सतना। कलेक्टर नरेश पाल ने सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर माह जुलाई में एक भी बार भी लॉगिन नहीं करने वाले 53 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा कि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर प्रतिदिन लॉगिन संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाये तथा शिकायतों का निराकरण समय पर करें। समय सीमा मे जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये प्रस्ताव भेज दिया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal