शिमला। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न दे पाने की पोल खुद कांग्रेस सरकार के परिवहन मंत्री जी. एस. बाली ने खोल दी है।
बाली ने कल कहा था कि कांग्रेस सरकार बेरोजगारों को पिछले 4 सालों में अपने वादे के मुताबिक बेरोजगारी भत्ता देने में असफल रही है।
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 4 सालों में केवल झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि खुद परिवहन मंत्री जी एस बाली ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया कि बेरोजगारी भत्ता जल्द से जल्द दिया जाए ताकि 2012 के विधानसभा चुनावों में किया गया वादा पूरा किया जा सके।
वहीं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव की आहट होते ही कांग्रेस पार्टी को और सरकार को बेरोजगार नौजवानो की याद आ गई।
बिन्दल ने कहा कि चार साल पहले चुनावों से ठीक पहले से घोषणा की गई कि 12 लाख बेरोजगारों को 1000 रू0 महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे। चार वर्ष बीतने के बाद भी सरकार भत्ता देने में विफल रही है।
भाजपा ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार यह कहती रही कि उन्होनें चुनावी घोषणाओं से भी अधिक काम कर दिया है। जबकि सरकार के मंत्री खुद कह रहे हैं कि सरकार अपने सभी बायदे पूरे करने में विफल रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal