नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। दरअसल विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी है। इसका नेतृत्व जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला करेंगे। इसी मुलाकात की रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों ने राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस के उठाये मुद्दों पर चर्चा की।
इससे पहले उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में ही विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी और उनकों ज्ञापन सौंपा था। उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि यह इतिहास में पहला मौका है जब सरकार की बजाए विपक्ष द्वारा राज्य के हालात सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। कश्मीर में 8 जुलाई को आतंकी बुरहान वानी की एक मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से हिंसा शुरु हुई थी जिससे हालात बिगड़ गए थे। इस हिंसा में अब तक 50 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal