वाराणसी । पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विश्वेश्वर गंज मच्छोदरी में रविवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक आढ़तिया के सिर पर कट्टा से प्रहार कर पास रखा 1 लाख 65 हजार रुपये लूट लिया। भीड़ भरे राह में घायल व्यापारी के पीछा करने के बावजूद असलहा चमकाते हुए आराम से फरार हो गये। मच्छोदरी पार्क के सामने हनुमान मंदिर के निकट रामनिवास उर्फ भन्टू नामक व्यापारी की अमूल डेरी व आढ़त है।
आज दोपहर में रामनिवास तगादा कर आढ़त के निकट पहुंचे ही थे कि पल्सर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से उनके सिर पर तमंचे की मुठिया से मार कर जख्मी कर दिया और रूपयो से भरा झोला छीनकर गायघाट की ओर भाग निकले। इस दौरान घायल रामनिवास ने कुछ दूर तक बदमाशो का पीछा किया, लेकिन सिर से खून निकलने के कारण वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। क्षेत्रीय और परिचित होने के कारण आस-पास के लोगो ने उन्हें उपचार के लिए मैदागिन स्थित निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। इसी बीच लूट की सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी सुधाकर यादव, सीओ कोतवाली सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। राहगीरो और दुकानदारो से पुछताछ के बाद घटना स्थल के पास एक दुकान में लगे सीसी कैमरे में देखने पर वारदात कर रहे बदमाशों की फोटो देख पुलिस ने उसका फुटेज निकलवा लिया। पत्रकारो से बातचीत में एसपी सीटी ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज से जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी हो जायेगी। सम्भावना जतायी गया कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश स्थानीय है। व्यापारी की कई दिन से रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है।