Tuesday , January 7 2025

जम्मू सीमा पर बीएसएफ ने पकड़ा पाक घुसपैठिया

paaaजम्मू । जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक 30 वर्षीय पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, घुसपैठिये को परगवाल इलाके में तड़के चार बजे से पांच बजे के बीच गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान अब्दुल कयूम के रूप में की गई है। वह पाकिस्तान में सियालकोट के पुल भगवा क्षेत्र का रहने वाला है।बीएसएफ के अधिकारी नाम न जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “हमने अखनूर जिले में बाड़ के नजदीक पहुंचे घुसपैठिये को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उसके पास हथियार नहीं था।”उन्होंने बताया कि घुसपैठिये के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया।उन्होंने कहा, “हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र में क्यों घुसा? वह लगातार अपना बयान बदल रहा है।”अधिकारी ने कहा, “इस तरह की घटना अक्सर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर होती रहती है और हम इसे गंभीरता से लेते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com