किसी भी विमान के लैडिंग के वक्त अक्सर हादसों की खबरें आती रहती हैं, लेकिन गुरुवार को प्रशांत महासागर के तट पर स्थित पापुआ न्यू गिनी में एक विमान ऐसी घटना का शिकार हुआ कि हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, माइक्रोनेशिया में एक एयरपोर्ट पर लैंड करते समय विमान रनवे पर दौड़ रहा था. दौड़ते-दौड़ते वह इतना बेकाबू हो गया कि पास के समुद्र में जा घुसा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन रनवे से करीब 160 मीटर तक आगे समुद्र में चला गया था.
सुरक्षित निकाले गए सभी यात्री
समुद्र में इतनी दूर तक प्लेन के जाने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सभी ने उसे निकालने की कोशिश की. एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन में करीब 36 यात्री और 11 क्रू मेंबर्स सवार थे. उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 
वहीं, पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विमान को सुबह करीब 9.30 बजे लैंड करना था जब वह लैंड कर रहा था तो रनवे पर रुका ही नहीं और सीधा चलता चला गया.
उन्होंने बताया कि विमान सीधा समुद्र में ही जाकर रूका. जिस वक्त विमान समुद्र में रूका उस वक्त उसमें सभी यात्री मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त विमान में मौजूद यात्रियों में अपना आपा नहीं खोया, जब अधिकारी उन्हें बचाने आए तो उन्होंने शांति से काम लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से निकालने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
एमिलियो ने बताया कि सभी 36 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य सुरक्षित हैं तथा किसी को गंभीर चोटें नहीं आई. हालांकि उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. टि्वटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में स्थानीय लोग यात्रियों को नौका से निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. एयर नियूगिनी पापुआ न्यू गिनी की राष्ट्रीय विमानवाहक सेवा है.
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					