Thursday , December 5 2024

जैकलीन और सेक्स कॉमेडी

जैकलीन फर्नाडीस सेक्स कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहती हैं। जैकलीन ने अपने करियर में कुछ कॉमेडी फिल्मों में काम किया है और अब उनका रुझान सेक्स कॉमेडी की ओर है। उनका कहना है कि वह हर जॉनर की फिल्मों में काम करना चाहती हैं।

  

सेक्स कॉमेडी फिल्म में काम करने संबंधी सवाल के जवाब में जैकलीन ने कहा “मैं नहीं जानती, लेकिन ये फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा। यह मेरे लिए बड़ा उलझाने वाला सवाल है। मैं ऐसी फिल्म साइन करने से पहले देखूंगी कि कौन-सा प्रोडक्शन हाउस इसे बना रहा है। यदि मुझे किसी हॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिलता है, तो मैं जरूर उसमें काम करना चाहूंगी। हम ऐसे दौर की ओर बढ़ रहे हैं, जहां सिनेमा ग्लोबलाइज्ड होने जा रहा है। वहीं एक्टर्स भी ग्लोब्लाइज्ड हो रहे हैं। मुझे अलग-अलग तरह के सिनेमा का हिस्सा बनकर काफी खुशी होगी।’ 
 
जैकलीन जल्द ही एक्शन फिल्म ‘ढिशूम’ में नजर आएंगी। रोहित धवन निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन के साथ जॉन अब्राहम, वरुण धवन और अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com