रांची। शिवसेना के प्रदेश महासचिव संदीप मुखर्जी ने कहा कि मुस्लिम लॉ बोर्ड को ट्रिपल तलाक चाहिए, तो हज सब्सिडी का त्याग करे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लॉ बोर्ड ट्रिपल तलाक और हलाल का विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लॉ बोर्ड का कहना है कि मुस्लिम देश के कानून को नहीं मानते हैं । बस वह मुस्लिम लॉ बोर्ड के कानून का सम्मान करते हैं ।
श्री मुखर्जी ने विरोध करते हुए कहा कि अगर भारत के मुसलमान भारत के कानून नहीं मानते तो वह हज में मिलने वाली सब्सिडी और आरक्षण का त्याग कर दें । श्री मुखर्जी शिवसेना पार्टी मुख्यालय में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी धर्म के लोगों को भारत का ही कानून मानना पड़ेगा। नहीं तो वे अपने रहने का ठिकाना बदल दें । इसे लेकर रविवार को भी पार्टी की एक बैठक बुलायी गयी है, जिसमें कार्यकताओं के साथ इस मामले को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal