पणजी। ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल की बैठक में सात वर्किंग ग्रुप के बिंदुओं को साल 2015-16 की सालाना रिपोर्ट में शामिल कर लिया गया। इस रिपोर्ट को रविवार को ब्रिक्स सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के समक्ष रखा जाएगा।
शनिवार को आठवीं ब्रिक्स सम्मिट के दौरान ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में एग्री बिजनेस, ऊर्जा एवं हरित अर्थव्यवस्था, वित्तीय सेवाएं, आधारभूत संरचना, विनिर्माण सहित सात सेक्टर के लिए बनाए वर्किंग ग्रुप के बिंदुओं पर चर्चा हुई और उन्हें सालाना रिपोर्ट में शामिल कर लिया गया।
ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल सदस्य देशों के बीच बेहतर आर्थिक सहयोग के लिए गठित की गई है। जिसमें सदस्य देशों के बिजनेस जगत के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal