पणजी। पाकिस्तान समर्थित आतंकी मसूद अजहर को लेकर भारत ने ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच अपना रुख साफ कर दिया है। आठवीं ब्रिक्स सम्मिट के पहले दिन भारत ने हर संभव मंच पर आतंकी मसूद अजहर का मुद्दा उठाया। चीन के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान हो या दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा के साथ बातचीत, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी मसूद अजहर के मामले को सामने रखा और सदस्य देशों से समर्थन मांगा।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि चीन के साथ वार्ता के दौरान नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और आतंकी मसूद अजहर की बात की। इस पर चीन के राष्ट्रपति को मानना पड़ा कि भारत भी आतंकवाद से पीड़ित देश है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा से वार्ता में भी इस मुद्दे को उठाया। विदेश मंत्रालय ने माना कि चीन की ओर से भारत को आतंकी मसूद अजहर को लेकर कोई मजबूत आश्वासन नहीं मिला। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता का कहना है कि बावजूद इसके भारत आतंकी मसूद अजहर का मुद्दा उठाता रहेगा।