Saturday , January 4 2025

तुर्की आत्मघाती हमला में 11की मौत,70 से अधिक घायल

turkiदक्षिण-पश्चिमी तुर्की के जीज़रा शहर में पुलिस की इमारत के बाहर हुए ट्रक बम धमाके में मौतों की तादाद 11 हो गई है। 70 से अधिक घायल हैं । वीडियो फ़ुटेज में इमारत से काले रंग का धुंआ निकलता दिख रहा है । तुर्की के प्रधानमंत्री ने कहा है कि घटना के लिए प्रतिबंधित संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी यानी पीकेके ज़िम्मेदार है । उन्होंने कहा है कि हमला करने वालों को इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com