गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह के देवरी थाने के एक दारोगा पर वहां की एक विवाहित महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि दारोगा ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसे और उसकी मां को जेल भेज देंगे। महिला ने घटना के 13 दिन बाद एसपी को ज्ञापन देकर इंसाफ की गुहार लगाई।
दिए गए जांच के आदेश-
एसपी अखिलेश बी वारियार ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी। देवरी की रहनेवाली पीडिघ्ता ने बताया कि उसकी शादी इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी, लेकिन पति ने उसे छोड़ दिया है। इसलिए वह मां के साथ रहती है। पति की शिकायत लेकर 23 अगस्त 2016 को वह देवरी थाना गई थी। वहां दारोगा रामानंद झा ने उससे कहा कि तुम्हें ससुराल में रखवा देंगे। थाने में रुको। शाम तक वह थाने में ही रही। शाम होने के बाद दारोगा उसे अपने निवास स्थान ले गए और रात में उससे दुष्कर्म किया। सुबह छोड़ दिया और धमकी दी कि कहीं किसी को बताओगी तो मां-बेटी को जेल भेज देंगे। पीडिघ्ता ने घर जाकर सारी बात मां को बताई। बताया कि इसके बाद जमादार व पंकज राय एक-दो दिन छोड़ घर आकर धमकी देते हैं कि गांव में कुछ नहीं बताना। पीडिघ्ता ने एक सितंबर को किसी तरह गिरिडीह आकर उन्होंने इसकी जानकारी एसपी को दी। गिरडीह के एसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा कि मैंने खोरीमहुआ एसडीपीओ को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा है। आरोप सही मिले, तो दारोगा पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal