Saturday , January 4 2025

दो दिन में फ्रांस की सेना ने मार गिराए 30 आतंकवादी,

 फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्रालय ने कहा है कि उसके आतंकवाद विरोधी बलों ने माली में अल-कायदा सें जुड़े कम से कम 30 कट्टरवादियों को ढेर कर दिया है.

फ्रांस की सशस्त्र बलों की मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, “गुरुवार और शुक्रवार की रात चलाए गए अभियान में मुख्य जिहादी सरगना हमदून कूफा के भी मारे जाने की संभावना है.” 

कूफा अल-कायदा से जुड़े फुलानी जिहादी समूह कतिबत माकिना का सरगना है, जिसे जेएनआईएम के नाम से जाना जाता है.

मंत्रालय ने बताया कि हमले में फ्रांस के सैनिकों ने आतंकियों पर हवाई हमले, हेलीकॉप्टर से बमबारी और जमीनी कार्रवाई की. ऑपरेशन बरखाने फ्रांस का विदेशों में सबसे बड़ा सैन्य अभियान है. इसके तहत अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में तीन हजार फ्रांसीसी सैनिकों को तैनात किया गया है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com