इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सजा पर फैसला आज अदालत सुनाने जा रही है . मामला अवेनफील्ड संपत्ति का है जिसमे नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम शरीफ और दामाद रिटायर्ड कैप्टन मोहम्मद सफदर को शुक्रवार को सजा सुनाये जाने की खबर है.
इससे पहले अदालत ने पिता-पुत्री को बुधवार को पेश होने का आदेश जारी किया था जो फिलहाल लंदन में हैं. नवाज की पत्नी बेगम कुलसूम के इलाज के कारन वे देश नहीं आ सके जो वेंटीलेटर पर हैं. चुनावो के कारण मामले की सुनवाई जल्द किये जाने का आदेश दिया गया था. नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले को एक सप्ताह के भीतर समाप्त करने के आदेश दिए गए थे. पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव हैं.
68 वर्षीय शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ काले धन को सफेद करने,लंदन में संपत्ति बनाने,पनामा पेपर लीक के तीन बड़े मामले चल रहे है. पनामा पेपर्स के नाम से लीक हुए दस्तावेजों के मामले की जांच में नवाज शरीफ के अलावा कई फिल्मी और खेल जगत की हस्तियों समेत करीब 140 लोगों की संपत्ति का भी खुलासा हुआ था.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal