लखनऊ। गाजीपुर थाना पुलिस ने हत्या के मामलें में फरार चल रहे शूटर शेरा सिंह को न्यायिक आदेश के बाद मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। शेरा के ऊपर हत्या और हत्या के प्रयास के तीन मामले अलग अलग थानों में दर्ज है।
पिछले वर्ष 2015 में गाजीपुर थाने पर गोली मारकर घायल करने में आरोपी बनाये गये रोहित उर्फ शेर सिंह और इमरान अली को तभी से पुलिस टीम तलाश रही थी। पालिटेक्निक चौकी इंचार्ज मामलें की विवेचना कर रहे थे और धारा 120 बी की वृद्धि कर चुके थे। इसके बाद न्यायिक आदेश हो गया और एनबीडब्लू होने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र लगाकर शूटर शेर सिंह को गिरफ्तार किया।
बता दें कि शेर सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी मटियारी चिनहट का रहने वाला है और उस पर चिनहट में हत्या, गाजीपुर और गोमती नगर थानों में हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तार के बाद उससे पूछताछ कर रही है। वहीं फरार साथी इमरान अली निवासी कोतवाली महानगर की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।