Sunday , November 24 2024

 पुरानी रंजिश के चलते हुई थी सलमान की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

thakurganj-picलखनऊ। राजधानी की ठाकुरगंज पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास एक अवैध पिस्टल भी मिली है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक से उसका पुराना विवाद चल रहा था। जिसके कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

download (5)क्या था मामला-

25 जून को सलमान (22) की हत्या के सम्बंध में नजीब सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया। नजीब निवासी कमर नवाब का किरायेदार मुसाहबगंज थाना ठाकुरगंज व रफी अहमद पुत्र रसूल अहमद निवासी 411/95क/4 हाता सूरत सिंह थाना ठाकुरगंज लखनऊ की तलाश में मामूर था। बताया जाता है कि नजीब से एक वर्ष पूर्व बाबू होटल पर अजीम, सलमान व अन्य लोगों की मौजूदगी में उसको काफी मारा पीटा था। जिसका वह सलमान से बदला लेना चाहता था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हाता सूरज सिंह में हुई सलमान की हत्या का मुख्य आरोपी मुरादाबादी बिरयानी की दुकान निकट घास मंडी के सामने खड़ा है। पुलिस ने घेराबंद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल .32 बोर बरामद किया।  पूछताछ में पता चला िक रफी अहमद ने 25 जून की रात रहीम बख्श कोठी के पास सलमान पुत्र मो. इफ्तिखार से मिले और रफी अहमद तथा सलमान में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी होने लगी। जिसके बाद रफी अहमद ने कहा कि उसे गोली मार दी। वह पुरानी रंजिश का बदला लेना चाहता था। रफी के ललकारने पर सलमान के सिर में आरोपी ने गोली मार दी। गोली लगते ही सलमान गिर गया। गोली की आवाज सुनकर लोगों को आता देखकर रफी अहमद ने खोखा कारतूस उठाया और साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी बताया कि उसने व आसिफ ने ईद से तीन दिन पहले वारिश खान पुत्र हयात खान निवासी काला पहाड़ थाना ठाकुरगंज को आई फोन, आई पैड और कुछ रुपये लिये थे मांगने पर न देने पर जान से मारने की नीयत से इसकी पिस्टल से घर में जाकर गोली मारी थी। जब आरोपी से पिस्टल के सम्बंध में पूछा गया तो उसने बताया कि उसने पस्टिल अन्नू उर्फ अनवर निवासी तम्बाकू मण्डी थाना सआदतगंज से खरीदी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com