इंदौर । पुलिस ने एक पूर्व विधायक की 50 वर्षीय भाभी के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए इस महिला के पुराने नौकर को आज गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के पूर्व कांग्रेस विधायक रामलाल यादव ‘भल्लू’ की भाभी सावित्री यादव (50) की हत्या के आरोप मे उनके नौकर मोहन (28) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यादव के घर पिछले 16 साल से काम कर रहा है।
सिंह ने कहा कि मोहन 16 अगस्त की रात चोरी के इरादे से सावित्री के घर घुसा था। लेकिन अधेड महिला की नजर अचानक उस पर पड गयी और वह उसे पहचान गयी। इससे घबराये मोहन ने महिला के सिर पर कथित तौर पर लोहे की छड से वार किया और उस्तरे से उसका गला काट दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हो गया। एएसपी ने बताया कि मोहन का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है। वह वर्ष 2001 में नकबजनी के मामले में जेल की सजा काट चुका है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal