मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.32 करोड डालर बढकर 365.82 अरब डालर हो गया जो कि इसका अब तक का उच्च स्तर है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 25.36 करोड डालर बढकर 365.75 अरब डालर हुआ था। आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 8.16 करोड डालर बढकर 340.36 अरब डालर हो गईं। इस दौरान स्वर्ण भंडार 21.58 अरब डालर पर अपरिवर्तित रहा।