Thursday , April 25 2024

बांग्लादेशः अवामी लीग और बीएनपी समर्थकों के बीच झड़प, एक व्यक्ति की मौत 10 लोग घायल

बांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच आज संसदीय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. इस दौरान रंगमती के कावखाली में रविवार को सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बीएनपी समर्थकों के बीच झड़प में जुबो लीग के एक नेता की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हुए हैं. ‘जुबो लीग’ अवामी लीग की युवा शाखा है. ‘बीडीन्यूज24’ की खबर के अनुसार मृतक की जुबो लीग के महासचिव मोहम्मद बसीर उद्दीन के तौर पर हुई है. खबर में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, ‘‘घागरा यूनियन के रंगीपाड़ा में स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे जुबो लीग और बीएनपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई.’’ 

अधिकारी ने बताया, ‘‘बसीर और 10 अन्य लोग झड़प में घायल हो गए थे. बसीर को चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’’ उपजिला अवामी लीग के महासचिव इरशाद मिया ने बताया कि घायलों को कावखाली उपजिला स्वास्थ्य परिसर में भर्ती कराया गया है.

वहीं दूसरी ओर राजधानी ढाका के सिटी सेंटर कॉलेज में सबसे पहले वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वोट डालकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बता दें बांग्लादेश की इस लोकसभी सीट से हसीना के रिश्तेदार और पार्टी से सांसद फजले नूर चुनाव लड़ रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि ‘हमेशा की तरह इस बार भी बांग्लादेश की जनता उदारवादी दलों को जीत दिलाएगी और आवामी लीग के पक्ष में मतदान करेगी.’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com