कानपुर। कानपुर के बिल्हौर में एक नशेबाज बेटे ने रूपयों के विवाद में शनिवार को अपनी मां के साथ भाभी पर गड़ासे से हमला कर दिया।
हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बिल्हौर के शांतिनगर मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त तहसील अधिकारी विक्रम सिंह अपने बेटों गोविंद सिंह और रामगोपाल के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं। शनिवार सुबह जमीन के रुपयों को लेकर गोविंद का विक्रम सिंह का बाकी घरवालों से झगड़ा हो गया।
गालीगलौज करने के बाद गोविंद चला गया और शराब के नशे में धुत होकर वापस आया। गोविंद ने एक-एक करके सभी घरवालों पर धारदार हथियार गड़ासे से हमला करना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आई मां कुमारी देवी (60) पर गड़ासे से वार कर दिया।
उसने छोटे भाई की पत्नी पिंकी (39) की गर्दन पर भी वार किया। गोविंद की मां कुमारी देवी की जानलेवा हमले से मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद गोविंद ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने लगा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले वालों की मदद से गोविंद को नीचे उतारा और गिरफ्तार करके थाने ले गई। वहीं गंभीर घायल पिंकी को कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के लिये भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि मां की हत्या और परिवार के अन्य लोगों पर हमला करने के आरोप गोविंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि युवक खुद पंखे से फांसी लगा रहा था, जिसे मोहल्ले वालों के सहयोग से नीचे उतार लिया गया।