लंदन। सऊदी अरब में रहने वाले अरबपति का तब सामने आया जब लंदन की एक अदालत ने इस अरबपति को पत्नी से डिवोर्स लेने पर 5.30 करोड़ पाउंड (4.60 अरब रुपए) का मुआवजा देने की घोषणा की । ब्रिटेन के इतिहास में ये सबसे बड़े डिवोर्स सेटलमेंट केस में से एक है । दरअसल सऊदी अरब के एक अरबपति व्यवसायी शेख वालिद जुफैली की शादी पूर्व अमरीकी मॉडल क्रिस्टीना एस्ट्राडा से हुई थी । तकरीबन13 साल साथ रहने के बाद सितंबर 2014 में जुफैली ने क्रिस्टीना को डिवोर्स दे दिया था । ऊधर क्रिस्टिना ने ये आरोप लगाया है कि उसके पति ने बिना तलाक लिए दूसरी महिला से निकाह कर लिया ।