नई दिल्ली। वियतनाम के दनांग में खेले जा रहे पांचवें एशियाई बीच खेलों के महिला बीच कबड्डी स्पर्धा में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 41-31 से हराकर लगातार पांचवीं बार स्वर्ण पदक जीता। वर्ष 2008 में इन खेलों की शुरूआत के बाद से भारत ने हर बार स्वर्ण पदक जीता है।
थाईलैंड की टीम को लगातार पांचवीं बार फाइनल में भारत के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय पुरूष टीम को फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 28-30 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पुरुष टीम ने 2008 और 2010 में इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था।