प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शिखर बैठक के बाद संबंध सुधारने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए चीनी सेना के वरिष्ठ जनरल जल्द ही भारत की यात्रा करेंगे। मोदी और जिनपिंग ने इसी अप्रैल में अपनी बैठक के दौरान संबंधों का नया अध्याय शुरू करने पर सहमति जताई थी।
पिछले साल डोकलाम में लंबे समय तक दोनों देशों के बीच सैन्य गतिरोध को देखते हुए इस सहमति को अहम माना जा रहा था।
गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वु कियान ने कहा कि मेजर जनरल लियु जियावु जल्द ही भारत और पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे। हालांकि, उन्होंने यात्रा की तारीख नहीं बताई।
मेजर जनरल लियु अपनी यात्रा के दौरान सीमा विवाद और सैन्य सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। पिछले साल डोकलाम विवाद के समय दो महीने तक भारत और चीन के सैकड़ों सैनिक एक-दूसरे के सामने डटे रहे थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal