भारत सरकार ने पाकिस्तान के उस दावे को नकार दिया है जिसमें कहा गया है कि भारत में गुप्त परमाणु शहर का निर्माण किया जा रहा है. यह खंडन विदेश मंत्रालय की ओर से किया गया है.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में यह दावा किया. जकरिया ने कहा कि भारत गुप्त तरीके से परमाणु शहर बना रहा है.
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत कई परमाणु परीक्षण भी कर चुका है, जोकि दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
जकरिया ने कहा कि खतरनाक हथियार रखने के लिए जारी भारत के अभियान पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संज्ञान लेना चाहिए और उसके पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियारों के ‘तेजी से विस्तार’ पर अंकुश लगाना चाहिए.
जकरिया के इन आरोपों को भारत सरकार ने पूरी तरह खंडन किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि गुप्त परमाणु शहर बनाने की बात बिल्कुल गलत है. यह सिर्फ कपोल कल्पना है.
विकास स्वरुप ने कहा कि यह आरोप आंतकवाद जैसे मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है. भारत हमेशा अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करता रहा है.