लाइफ ओके के शो ‘मजाक मजाक में’ ने अपनी शुरुआत के साथ ही महीने भर के भीतर अपने प्रशंसकों की जमात खड़ी कर ली है। शो की हर टीम कीे कुछ खासियतें हैं जो दर्शकों के दिलों में बस गई हैं। अब शो में एक नई एण्ट्री हो रही है जहां करिश्मा कोटक की जगह श्रद्धा आर्य शो को होस्ट करेंगी।
आईपीएल फेम करिश्मा कोटक शो को होस्ट कर रही थीं लेकिन कुछ एपिसोडों की शूटिंग के बाद महसूस हुआ कि वह काॅमेडी शो को होस्ट करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं और उनकी जगह किसी और को ले आया जाना चाहिए। चैनल ने उनकी जगह दूसरे चेहरे की तलाश शुरू की और आरुषी विरानी और श्रद्धा आर्य में से श्रद्धा का चयन किया।
लाइफ ओके के ड्रीम गर्ल से शोहरत हासिल करने वाली श्रद्धा आर्य लाइफ ओके के शो ‘मजाक मजाक में’ से वापसी कर रही हैं। करिश्मा कोटक से बात किए जाने पर उन्होंने बताया, ‘‘मैं शो के साथ और दिन तक जुड़ी इसलिए नहीं रह सकती थी क्योंकि मैं अपने पहले के किए गए वादों को निभाने लंदन जा रही हूं और मेरी डेट्स टकरा रही थीं। काॅमेडी शो के लिए जून में ही शूटिंग पूरी की जानी थी लेकिन यह सितंबर तक ख्ंिाच गया इसलिए मैं अब इससे जुड़ी नहीं रह सकती।’’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal