लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने सपा सांसद डिम्पल यादव के बयान पर प्रश्न किया कि महिला होकर भी डिम्पल जी महिला अस्मिता और महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दे पर खामोश क्यों रहती है?
स्वाति सिंह ने डिम्पल द्वारा पीयूष गोयल की प्रेस कान्फ्रेस में बिजली गुल होने की घटना को भाजपा का कारनामा बताने वाले बयान को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि कारनामें करने में माहिर समाजवादी पार्टी है। यह सपा का सुनियोजित कारनामा है।
स्वाति सिंह ने कहा कि डिम्पल को यह बयान देना चाहिए कि आखिर वह कौन से कारण है जिस बजह से बलात्कार के गम्भीर आरोपों के बाबजूद गायत्री प्रसाद प्रजापति आपकी सरकार के मंत्रीमण्डल में अब तक है? डिम्पल जी को इस पर भी बयान देना चाहिए कि गम्भीर आरोपों के बाबजूद नसीमुद्दीन सिद्दकी पर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal