Friday , February 21 2025

मासूम की मिनी यानी आराधना श्रीवास्तव हो गई बड़ी!

07-aradhanasrivastav-lakdikikathigirlमुंबई । मासूम फिल्म में नजर आए किड स्टार उर्मिला मातोंडकर और जुगल हंसराज के बारे में तो हम सब जानते हैं लेकिन सबसे नटखट और प्यारी सी दिखने वाली मिनी कहां हैं? प्यारी स्माइल वाली मिनी अब काफी बड़ी हो चुकी है। मिनी का किरदार निभाने वाली आराधना श्रीवास्तव अब 30 साल की हो चुकी हैं और पांच साल के बच्चे की मां हैं। वह अपनी बेटी यशेट्टा के लिए अपना हिट जिंगल लकड़ी की काठी गुनगुनाती हैं। मासूम, खुदा हाफिज और राम तेरे कितने नाम जैसी फिल्में देने के बाद वह कानपुर अपनी पढ़ाई पूरी करने वापस चली गई थीं। उन्होंने पुणे के सिंबायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स ऐंड कॉमर्स से ग्रैजुएशन किया और उसके बाद आईटी जॉब ढूंढने की कोशिश की हालांकि बाद में अपने म्यूजिक प्रेम को महसूस करने के बाद उन्होंने हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक मास्टर्स और पीएचडी की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com