Saturday , January 4 2025

मुलायम सिंह यादव पर जल्द दर्ज हो एफआईआर: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

muलखनऊ। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध प्रांत संयोजक रईस खाॅ अपने समर्थकों के साथ आज हजरतगंज कोतवाली पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ तहरीर देते हुये जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की। रईस खान ने बताया कि मुलायम सिंह यादव राजनीति का इस्लामीकरण, मुसलमानों का तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है। इसीलिये उन्होंने अब 25 वर्ष पूर्व अयोध्या में हुए बर्बर हत्याकाण्ड के जुर्म को स्वयं स्वीकार कर लिया है। 27 अगस्त को इन्दिरा प्रतिष्ठान में स्वयं पर लिखी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर मुलायम ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियाॅ चलवाकर मस्जिद सुरक्षित करने और 16 लोगों की जान लेने की बात कबूली। साथ ही जरूरत पड़ने पर 30 लोगों की जान लेने की भी बात कही थी। प्रदेश सरकार को इस विषय को संज्ञान में लेते हुये खुद एफआईआर लिखवानी चाहिये थी। जब ऐसा न हुआ तो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने हजरतगंज कोतवाली में मुलायम सिंह यादव पर एफआईआर लिखवाने पहुंचा और तहरीर दी। रईस खाॅन ने बताया कि एफआईआर लिखवाने के लिये साक्ष्य सहित अपनी तहरीर हजरतगंज थाने में दी गयी तो पुलिसकर्मी बृजेश कुमार ने पीली पर्ची भरी परन्तु तभी एक दरोगा ने उस पर्ची को काटने से मना कर दिया। पुलिस के रवैये को देखते हुए मंच कार्यकर्ताओं ने अपनी तहरीर की एक प्रति थाने के कार्यालय की दीवार पर चस्पा कर दी और वहाॅ से चले आये। मांग है कि जल्द से जल्द एसआईआर दर्ज की जाये। वहीं हजरतगंज थाना पुलिस ने तहरीर की प्रति मिलने की बात कबूली है और थानाध्यक्ष विजयमल यादव के द्वारा ही कोई मामला पंजीकृत करने की बात कह पल्ला झाड़ लिया है। जबकि हजरतगंज थानाध्यक्ष विजयमल यादव ने मामलें में अभी तक कोई तहरीर न मिलने की बात कही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com