लखनऊ। यूपी सरकार ने शुक्रवार को 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए गुरदीप सिंह को फिर से भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया। गायत्री प्रजापति की बर्खास्तगी के बाद उन्हें इस विभाग से हटाकर खाद्य एवं रसद का प्रमुख सचिव बना दिया गया था।
यह भी इधर से उधर –
– तबादला सूची के अनुसार सुधीर गर्ग को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है।
– वहीँ परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव अरविन्द सिंह देव अब खाद्य एवं रसद के प्रमुख सचिव होंगे।
– आराधना शुक्ला से लोक निर्माण विभाग छीनकर उन्हें परिवहन का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
– प्रतीक्षारत मृत्युंजय कुमार नारायण को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम का नया प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
– इसी तरह राजस्व के विशेष सचिव डॉ.सुरेंद्र कुमार को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
– सचिव लोक निर्माण विभाग अनुराग यादव को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है।
-डॉ.हरिओम सचिव संस्कृति विभाव एवं निदेशक बने रहेंगे। उनसे चकबंदी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार लेकर राजस्व परिषद के सचिव धीरज साहू को दे दिया गया है।
– कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव कर्ण सिंह चैहान को प्रबंध निदेशक पीसीएफ बनाया गया है।
– वी. हेकाली झिमोमी को सामुदायिक परियोजना ग्राम्य विकास और राजेश कुमार को कौशल विकास मिशन का निदेशक बनाया गया है।
– नरेंद्र कुमार चैहान को विशेष सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन और डॉ. सरोज कुमार को विशेष सचिव आईटी बनाया गया है।
– इसके अलावा शुभ्रा सक्सेना को विशेष सचिव वित्त बनाया गया है।