कोलकाता। एक जापानी युवक रात भर पेड पर बैठा रहा। यह घटना तपसिया इलाके के क्रिस्टोफर रोड में घटी। उसे पेड से उतारने के लिए पुलिस व दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पडी।
बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे वह जापानी युवक पेड पर चढ गया। घटना की खबर पाकर तपसिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची। भाषा की समस्या होने पर वहां एक द्विभाषिए को बुलाया गया। अंत में आपदा प्रबंधन की टीम ने पेड की डाल काटकर युवक को नीचे उतारने की कोशिश तो युवक स्वयं ही पेड से नीचे कूद गयाऔर पास के एक तालाब में गिर गया। वहां से उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड लिया और उससे पूछताछ की। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि वह युवक एक सप्ताह पहले कोलकाता आया है और रविवार की रात उसने इस अनोखी घटना को अंजाम दिया। वह क्यों पेड पर चढा था, पुलिस इस बारे में नहीं जान पायी है। इसकी खबर जापानी दूतावास को दे दी गयी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal