नई दिल्ली। अन्नाद्रमुक की सांसद शशिकला पुष्पा ने आज तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता पर राज्यसभा में भावुक होकर रोते हुए आरोप लगाया कि उन्हें उनके ही नेता ने थप्पड़ मारा है। और उन्होने पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है। शशिकला ने राज्यसभा में रोते हुए उपसभापति से कहा कि जान को खतरा है,मुझे परेशान किया जा रहा है.. मुझे सुरक्षा चाहिए.. वे लोग इस्तीफा देने के लिए दबाव डाल रहे हैं। मुझे क्यों इस्तीफा देना चाहिए? मैं देश की सेवा करना चाहती हूं। उपसभापति पी जे कुरियन ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि सभापति सभी सदस्यों के संरक्षक हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित सदस्य जरूरी कार्रवाई के लिए अपनी बात सभापति को लिख सकते हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि सदस्य को किसी ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहिए जो अपना बचाव करने के लिए सदन में नहीं आ सकते।
विपक्षी सदस्यों ने शशिकला का समर्थन करते हुए आसन से अनुरोध किया कि उन्हें अपनी बात कहने का मौका दिया जाना चाहिए। उनकी ही पार्टी के नेता नवनीत कृष्णन ने मांग की कि शशिकला की कुछ टिप्पणी को कार्यवाही से बाहर कर दिया जाए।
जिसके पश्चात् तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने शशिकला पुष्पा को पार्टी से निकाल दिया है। गौरतलब हो कि पिछले हफ्ते शशिकला और द्रमुक सदस्य टी शिवा के बीच दिल्ली हवाई अड्डा पर कथित रूप से विवाद हुआ था।