लखनऊ। मोहनलालगंज के दहियर निवासी राघवेन्द्र श्रीवास्तव (26) पंजाब नेशनल बैंक की कृष्णानगर शाखा में संविदा पर सफाईकर्मी था। उसके भाई अनुज ने बताया कि मंगलवार रात वो खाना खाने के बाद अपने कमरे सोने चला गया।
बुधवार सुबह देर तक वो नही उठा तो मां निर्मला कमरे में उसे उठाने पहुंची। आवाज लगाने पर जब दरवाजा नही खुला तो मां ने खिड़की से झांककर देखा तो राघवेन्द्र का शव रस्सी से पंखे के सहारे लटक रहा था।
उसने शोर मचाया तो परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और छानबीन की तो उसे मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है।
जिसमें राघवेन्द्र ने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए परिवार को परेशान न करने की बात लिखी है। मृतक के परिवार में मां के अलावा छह भाई हैं।