भारतीय क्रिकेट टीम आज दोपहर भारतीय समय के अनुसार जब क्रिकेट के ‘मक्का’ लॉर्ड्स पर उतरेगी तो उसकी निगाहें एक बार फिर नए इतिहास गढ़ने पर टिकी होगी. वह ना केवल मैच और सीरीज जीतकर दोहरा इतिहास रचना चाहेगी. बल्कि वह लगातार 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का अनोख़ा रिकॉर्ड भी बनाएगी. भारत इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में विजय हासिल कर 1-0 से आगे चल रहा है. वहीं मेजबान टीम 0-1 से पीछे है. 
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में पहले वनडे के दौरान इंग्लैंड को करारी पटख़नी देकर विजयी आगाज किया था. इससे पहले भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भी विजयी आगाज कर उस पर भी कब्ज़ा किया था. वहीं अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज भी अपनी मुट्ठी में करने पर टिकी होगी.
इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें…
भारत…
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेन्द्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार.
इंग्लैंड…
इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन राय, जॉनी बेयरस्टा, जोस बटलर, मोईन अली, जो रूट, जैक बॉल, टॉम कुरेन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal