दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रफेल नडाल और तीन बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के बीच विम्बल्डन पुरुष एकल सेमीफाइनल इस टूर्नामेंट के कर्फ्यू नियम के कारण शुक्रवार को तीन सेट के बाद स्थगित कर दिया गया। इसके आगे यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा
विम्बल्डन टूर्नामेंट में नियम है कि स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे के बाद खेल नहीं होता है, इसके चलते नडाल-जोकोविच का मुकाबला तीसरे सेट के बाद रोक दिया गया। इस समय जोकोविच 6-4, 3-6, 7-6 (9) से आगे थे। केविन एंडरसन और जॉन इस्नर के बीच 6 घंटे से ज्यादा समय तक चले पहले मैराथन सेमीफाइनल की वजह से दूसरा मैच देरी से शुरू हुआ था। इस मुकाबले में दो घंटे 54 मिनट का खेल हो चुका है।
पिछली बार साल 2007 में ऐसा हुआ था कि पुरुष सेमीफाइनल शनिवार को पूरा हुआ था। उस वक्त भी जोकोविच और नडाल का मैच ही रोका गया था।
12वीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने पहला सेट 6-4 से जीतकर मैच में बढ़त बनाई। दूसरे क्रम के नडाल ने दूसरा सेट आसानी से 6-3 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी की। तीसरा सेट बेहद संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने इसे जीतकर मैच में बढ़त हासिल की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal