देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone-Idea ने अपने यूजर्स के लिए नया बंपर प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान का मुकाबला रिलायंस Jio के 1,699 रुपये वाले ईयरली प्रीपेड प्लान से होगा। Vodafone-Idea के इस नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, फ्री एसएमएस और डाटा का लाभ मिलता है। वोडाफोन आइडिया का यह प्लान रिलायंस जियो के ईयरली प्लान से 200 रुपये सस्ता है। साथ ही, इस प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में जियो से कम डाटा का लाभ मिलता है।
Vodafone-Idea 1,499 रुपये वाला प्लान
Vodafone-Idea के इस ईयरली प्रीपेड प्लान की कीमत 1,499 रुपये है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। रोमिंग में भी यूजर्स इन बेनिफिट्स का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।
रिलायंस जियो 1,699 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के ईयरली प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 1,699 रुपये का रिचार्ज कराना होता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। रोमिंग में भी यूजर्स इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा और 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को कम्प्लिमेंटरी ऐप्स जैसे की जियो मूवीज, जियो टीवी, जियो सावन म्यूजिक ऐप्स आदि की भी सुविधा फ्री में मिलती है।