Thursday , January 9 2025

सिंधिया के काफिले का पॉयलट वाहन पलटा, 5 पुलिसकर्मी घायल

sinमुरैना। गुना-शिवपुरी सांसद एवं लोकसभा में कांग्रेस दल में मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की पॉयलट कार मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल व साइकिल सवार को बचाने के फेर में पलट गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से तीन को गंभीर अवस्था में ग्वालियर इलाज हेतु भेजा गया है। वाहन के दुर्घटना होते ही पीछे से आ रहे सांसद सिंधिया ने घायलों को वाहन से निकलवाया और स्वयं जिला चिकित्सालय लेकर गए।

सिंधिया मुरैना के अम्बाह शहर में विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन तथा विशाल जनसभा को सम्बोधित करने आये थे। सभा के पश्चात सिंधिया का काफिला अम्बाह से मुरैना की ओर निकला। इसे सुरक्षित क्षेत्र से निकालने के लिए अम्बाह एसडीओपी किशोर सिंह भदौरिया, अम्बाह टीआई केके खनेजा सहित पांच पुलिस अधिकारी पायलट कार में थे। यह वाहन बरेह गांव के नजदीक पहुंचा तभी मोटरसाइकिल सवार आ गया। चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया तो पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

पुलिस वाहन में सड़क पर ही तीन गुलाटें खाईं। इस वाहन में बैठे सभी अधिकारी घायल हो गये। पुलिस वाहन के दुर्घटना होते ही पीछे से आ रहे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने कार्यकर्ताओं के सहयेाग से घायल पुलिस अधिकारियों को दुर्घटना ग्रस्त वाहन से निकलवाकर अपने वाहन से मुरैना जिला चिकित्सालय भिजवाया। यहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुये एसडीओपी व टीआई सहित तीन लोगों को इलाज हेतु ग्वालियर भिजवा दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com