Saturday , April 27 2024

राजाजी पार्क में मनाया गया हाथी दिवस

rajajiऋषिकेश। वन विभाग के आह्वान पर राजाजी टाइगर रिर्जव की चीला रेंज में वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत हाथी दिवस मनाया गया। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया तथा स्कूली बच्चों को जहां हाथी की सवारी कराई गई वहां राजाजी पार्क के सबसे लोकप्रिय मृतक हथिनी अरुंधति के स्मारक पर वन अधिकारियों व उपस्थित लोगो ने पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड के प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखण्ड के राजेन्द्र कुमार महाजन ने कहा कि हाथी सभी जानवरों में सबसे अधिक लोकप्रिय वन्य प्राणीयों की गिनती में आता है जो हर मामलों में अधिक समझदार होता हैं जिनका संरक्षण किया जाना आवश्यक है।
इस दौरान वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल दर्जे के प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तो वहीं बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए वन्य प्राणीयों पर आधारित कठपुतली शो भी आयोजित किया गया। जिसका बच्चो ने जमकर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम के दौरान, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक निदेशक राजा जी टाइगर रिर्जव के सनातन मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव धनन्जय मोहन सहित कई वन्य अधिकारियों के अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों के साथ स्कूल से आए बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com