बॉलीवुड में ‘सुल्तान’ की रिलीज डेट को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन है। कहा जा रहा है कि ईद के आगे-पीछे होने के कारण फिल्म भी आगे-पीछे हो सकती है। दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि बजाय ईद के यह फिल्म 8 जुलाई वाले शुक्रवार को रिलीज होगी।
यश राज फिल्म्स ने स्पष्ट किया है कि वे बुधवार 6 जुलाई को ही फिल्म रिलीज करेंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि ईद भी 6 तारीख को ही है। यदि ईद आगे-पीछे होती भी है तो भी फिल्म को 6 तारीख को ही रिलीज किया जाएगा।
सिनेमाघरों तक भी यह बात पहुंचा दी गई है। एक जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्मों को इस कारण मात्र पांच दिन ही मिल पाएंगे।