Monday , January 6 2025

स्टूडेंट्स को मेडल और डिग्रियां, बांटेंगे गवर्नर

ministers-distribute-degree-medal-convocation-561348fa692e7_lमहर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह सोमवार को दोपहर 4 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति एवं राज्यपाल कल्याण सिंह होंगे। यूजीसी अध्यक्ष प्रो. वेदप्रकाश दीक्षांत भाषण देंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी करेंगे। समारोह में विभिन्न संकायों/विषयों के 38 टॉपर्स को पदक दिया जाएगा, जबकि एक कुलाधिपति पदक होगा। करीब 68 पीएचडी धारकों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

पहनेंगे पारंपरिक परिधान

दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को पारम्परिक परिधान पहनने होंगे। छात्रों को सफेद कुर्ता पाजामा और छात्राओं को लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहननी होगी। इस बार विवि के शिक्षकों, अधिकारियों और स्टाफ के लिए भी ड्रेसकोड रखा गया है। राज्यपाल का पारम्परिक पुलिस बैंड और राजस्थानी धुनों से स्वागत होगा। मालूम हो कि विश्वविद्यालय ने वर्ष 1997-98 में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में ड्रेस कोड लागू किया था।

अब तक हुए दीक्षांत

प्रथम -वर्ष 1997-98 (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी)

द्वितीय -वर्ष 1998-99 (नानाजी देशमुख)

तृतीय -वर्ष 2001-02 (जस्टिस लक्ष्मणनन)

चतुर्थ -वर्ष 2004 (मुरली मनोहर जोशी)

पांचवां -वर्ष 2009 (ड़ॉ. कर्णसिंह)

छठा – वर्ष 2015 (राज्यपाल कल्याण सिंह)

 
 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com