इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आतंकी संगठनों पर सख्ती का काफी असर हुआ है। आतंकी संगठन जमात-उद-दावा ने अब अपना नाम बदलकर ‘तहरीक आजादी जम्मू एंड कश्मीर’ कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि जमात चीफ और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को सरकार ने नजरबंद किया हुआ है। साथ ही उसके देश से बाहर जाने पर भी बैन लगा दिया है।
पिछले दिनों पाक सरकार ने जमात और फलाह-ए-इंसानियत जैसे संगठनों पर शिकंजा कसा था। ऐसे में हाफिज का प्लान था कि वह अपने संगठन का नाम बदलकर दोबारा से उसकी गतिविधियां शुरू करेगा। माना जा रहा है कि अपने संगठन का नाम बदलकर हाफिज कार्रवाई से बचना चाहता है। नजरबंदी के पहले हाफिज ने इस बात के संकेत दिए थे कि वह कश्मीर में आजादी लाने के लिए ‘तहरीक आजादी जम्मू एंड कश्मीर’ का गठन कर सकता है। अफसरों ने भी इस बात की तस्दीक की है कि जमात और फलाह ‘तहरीक आजादी जम्मू एंड कश्मीर’ के नाम से एक्टिविटीज शुरू कर चुके हैं।
5 फरवरी को ‘पाकिस्तान डे’ नामक एक इवेंट का भी प्लान किया जा रहा है। ‘तहरीक आजादी जम्मू एंड कश्मीर’ के बैनर-पोस्टर लाहौर और पाक के अन्य शहरों में भी लग चुके हैं। ‘तहरीक आजादी जम्मू एंड कश्मीर’ रविवार को लाहौर में कश्मीर को लेकर एक बड़ी सभा करने का प्लान कर रहा है। यही नहीं, इस नए संगठन ने पंजाब, लाहौर समेत कई शहरों में डोनेशंस सेंटर्स एंबुलेंस सर्विस शुरू की हैं। एक पुलिस अफसर के मुताबिक, ‘हम हाफिज की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इन पर एक्शन लिया जाएगा।’