Sunday , April 28 2024

1918 में डूबा जहाज नार्वे वापस आया, साउथ पोल पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे एमंडसन

100 साल पहले नॉर्थ पोल में डूबा नार्वे का जहाज अब अपने देश वापस लौट आया है। करीब 2 साल पहले यह जहाज कनाडा में मिला था और तब से इसे नार्वे लाने की तैयारी चल रही थी।
इस जहाज का नाम ‘द मॉड’ है। जानकारी के मुताबिक इस जहाज को अब म्यूजियम की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। इस जहाज का वजन 400 टन है। 1918 में यह जहाज नॉर्थ पोल में बर्फीली चट्टान से टकराने के बाद डूब गया था।
इस जहाज पर नार्वे के मशहूर घुमक्कड़ रोल्ड एमंडसन भी सवार थे। वहीं रोल्ड एमंडसन जो साउथ पोल पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे।   
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com