डिप्टी सीएम ने जारी किए निर्देश, कहा- अस्पताल के स्टाफ की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
बिना पहचान पत्र नहीं रुक सकेंगे अस्पताल में
लखनऊ,उत्तर प्रदेश।
कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत यूपी के स्वास्थ्य महकमे में भी निर्देश जारी हुए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि अस्पताल के स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में देखा जाता है, जिनका कोई भी रोगी अस्पताल में भर्ती नहीं है, वे सिर्फ रात्रि विश्राम के लिए अस्पतालों में रुक जाते हैं। उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। वार्ड,आईसीयू,रेस्टिंग रूम,इमरजेंसी वार्ड,आईपीडी विभाग में रात्रि प्रवेश के लिए तीमारदारों को प्रवेश पत्र निर्गित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि रात्रि ड्यूटी में महिला चिकित्सकों,स्टाफ नर्सों को रोगियों को देखने के लिए अन्य ब्लॉक व वार्ड में जाना पड़ता है। उनके सुरक्षा की व्यवस्था,चिकित्सालय परिसर, आवासीय क्षेत्र, हॉस्टल में रात्रि में समुचित प्रकाश व्यवस्था की जाए। रात्रि के समय अस्पताल परिसर में सोने वाले तीमारदारों से भी पूछताछ की जाए। चिकित्सालय परिसर में 24 घंटे सुरक्षा हेतु कंट्रोल रूम को क्रियाशील किया जाए। यदि अस्पताल में किसी कर्मी के साथ कोई हिंसा हुई तो अस्पताल के इंचार्ज एफआईआर कराएंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal