Thursday , November 28 2024
पंजाब-हरियाणा जानी थी नशे की बड़ी खेप, ट्रक में मिला पांच करोड़ का डोडा चूरा
पंजाब-हरियाणा जानी थी नशे की बड़ी खेप, ट्रक में मिला पांच करोड़ का डोडा चूरा

पंजाब-हरियाणा जानी थी नशे की बड़ी खेप, ट्रक में मिला पांच करोड़ का डोडा चूरा

चित्तौड़गढ़। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने नाकाबंदी में करीब पांच करोड़ मूल्य का 33 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है। इस मामले में ट्रक चालक की गिरफ्तारी हुई है। प्रारंभिक जांच में नशे की यह खेप मध्यप्रदेश से पंजाब और हरियाणा की और जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले में गिरफ्तार ट्रक चालक से पकड़े गए मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ में जुटी है।

YOU MAY ALSO READ: अंडर-19 यूपी क्रिकेट टीम के लिए मुरादाबाद मंडल से 10 खिलाड़ी फाइनल ट्रायल के लिए चयनित

पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस के आदेश की पालना में मादक पदार्थ तस्करी पर रोकथाम के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिया हैं। इसे लेकर निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा ने टीम के पुलिस थाने के सामने चित्तौड़गढ़- नीमच हाईवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान मध्यप्रदेश के नीमच की तरफ से एक संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। इसे पुलिस जाप्ते ने रुकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक ने गति को बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किय। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से को रोका। इसकी नियमानुसार तलाशी ली तो ट्रक में 164 कट्टों में भरा हुआ 33 क्विंटल 13 किलोग्राम 850 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। पुलिस ने डोडा चूरा सहित ट्रक को जब्त कर चालक पंजाब के बेगमपुर थाना फिलोर जिला जालंधर निवासी अमरजीत पुत्र मोहन लाल कश्यप राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा पर आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com