सीतापुर । शनिवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां बोलेरो कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार काफी दूर तक घिसटते चले गए। टक्कर लगने के बाद तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार सवार वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
ALSO READ: महिला की मौत पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
यह हादसा मिश्रिख-सिधौली मार्ग पर उत्तर धौना गाँव के पास हुआ है। बाइक सवार तीनों मृतक कन्हैया, सुरजीत व किशन रामकोट थाना क्षेत्र ननसोहा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो अपनी बहन के यहाँ जा रहे थे। मौके पर पहुँची पुलिस ने तीनों को आनन फानन में जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गईं है
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal