लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री डॉ. सी.पी. राय ने आरएसएस , भाजपा और उनके नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये ताकतें देश को बर्बादी की ओर ले जा रही हैं और समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं।
डॉ. राय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ एक एडिटेड वीडियो के प्रसार की निंदा की, जिसमें खड़गे का बयान गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा का आईटी सेल अपने निचले स्तर की भाषा का उपयोग कर वरिष्ठ नेताओं का अपमान कर रहा है। डॉ. राय ने इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के डीजीपी और लखनऊ पुलिस से की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
डॉ. राय ने कहा, “यदि आरएसएस और भाजपा के नेताओं के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए जाएं, तो क्या उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी?” उन्होंने इस मुद्दे को अपने नेतृत्व के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।
यह मामला राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गया है, और कांग्रेस पार्टी इस पर सख्त कदम उठाने की योजना बना रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal