Tuesday , October 8 2024

सरकारी स्कूल में राजमा-चावल खाने से 16 छात्राएं बीमार, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 16 छात्राएं राजमा-चावल खाने के बाद बीमार हो गईं। जानकारी के अनुसार, छात्राओं में उल्टियां और बेहोशी की समस्या होने लगी, जिसके चलते उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा भेजा गया। वहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर सभी को जिला स्तरीय रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया गया।

आपात चिकित्सा सेवा का सहयोग:

Read it Also :- https://vishwavarta.com/serious-allegations-of-irregularities-of-rs-20-crore-against-former-dm-abhishek-prakash/107651

छात्राओं को 6 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर सुमित महाराज ने बताया कि सभी ने रात के खाने में राजमा-चावल खाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी छात्राओं की स्थिति अब स्थिर है, और उन्हें उपचार मिल रहा है।

अधिकारियों का दौरा:

जिले के मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, उप-जिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी, और अन्य अधिकारियों ने अस्पताल जाकर छात्राओं का हालचाल जाना और उनके परिवारों को आश्वासन दिया। बीमार छात्राओं में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राएं शामिल हैं, जिनमें शिवांगी, शालिनी, खुशी, गीता, सपना, अर्चना, दिव्यांशी, पूजा, शुभी, महिमा, मीरा, आंशी, शीतल, प्रियांशी, गरिमा, और शांति शामिल हैं।

विद्यालय प्रशासन का स्पष्टीकरण:

हालांकि, विद्यालय प्रशासन अभी तक यह जानकारी नहीं दे सका है कि कितनी छात्राओं ने राजमा-चावल खाया था। सभी छात्राओं की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने मेस की खाद्य सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।
यह घटना लखनऊ में सरकारी विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य मानकों की निगरानी की आवश्यकता को उजागर करती है। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com