Thursday , October 10 2024
हाथरस भगदड़ मामले में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा की न्यायिक आयोग में पेशी

हाथरस भगदड़ मामला: भोले बाबा की न्यायिक आयोग में पेशी के दौरान उनके समर्थक पहुंचे लखनऊ

लखनऊ। हाथरस में हुई भगदड़ के मामले में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा आज लखनऊ में न्यायिक आयोग के कार्यालय में पेश हुए। करीब तीन महीने बाद आयोग ने उन्हें पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया है। भोले बाबा और उनके वकील एपी सिंह आयोग के कार्यालय पहुंचे हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए एपी सिंह ने बताया कि न्यायिक जांच आयोग की तरफ से उन्हें नोटिस जारी किया गया था, जिसमें जांच के सिलसिले में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था। यह भगदड़ 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में हुई थी, जिसमें 121 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए योगी सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया था।

लखनऊ में आरएएफ तैनात, हज़रतगंज की दुकानें बंद

भोले बाबा की पेशी को लेकर हजरतगंज में आरएएफ और पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आसपास की दुकानों को बंद करवा दिया गया है। बड़ी संख्या में भोले बाबा के अनुयायी भी वहां पहुंचे हैं, जिन्हें पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग करके रोकने का प्रयास किया है।

इस पेशी को लेकर शहर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

also read :हाथरस सत्संग भगदड़ मामला: लखनऊ न्यायिक आयोग के सामने आज भोले बाबा की पेशी

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com