केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने पूर्व निदेशक पी.सी. शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीबीआई ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति जाहिर की है, साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह परिवार को इस कठिन समय में सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।
सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने कहा, “इस दुख की घड़ी में संपूर्ण सीबीआई परिवार की हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। पी.सी. शर्मा की आत्मा को शांति मिले।”
पी.सी. शर्मा असम-मेघालय कैडर के 1966 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने 30 अप्रैल 2001 से 6 दिसंबर 2003 तक सीबीआई के निदेशक के रूप में कार्य किया।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के सीएम बने उमर अब्दुल्ला, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
इससे पहले, उन्होंने सीबीआई में एसपी, डीआईजी, संयुक्त निदेशक, अपर निदेशक और विशेष निदेशक के पदों पर भी अपनी सेवाएं दी थीं। उनकी 21 वर्षों तक सीबीआई को दी गई उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।