मड़िहान, मिर्जापुर – मड़िहान थाना क्षेत्र के हडौरा गांव से 6 अक्टूबर की रात को चोरी हुई सुपर स्प्लेंडर बाइक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरामद कर लिया। बाइक के साथ दो आरोपियों को हिनौता रजबहा माइनर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पटेहरा चौकी प्रभारी निरीक्षक भारत सुमन के अनुसार, 7 अक्टूबर को हडौरा गांव निवासी कविता पाल ने पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी सुपर स्प्लेंडर बाइक उसके पति मुरारी पाल द्वारा घर के बाहर खड़ी की गई थी, जो रात में चोरी हो गई।
Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की बाइक पर दो लोग पटेहरा से मड़िहान की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हिनौता रजवहा माइनर के पास से आरोपियों नौशाद आलम (पुत्र इसराइल) और जयजीत (पुत्र लालचंद) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal